पटना (PATNA) : जहरीली शराबकांड को लेकर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अगर कोई जहर पीने के लिए तैयार है तो उसमें हमारी सरकार क्या कर सकती है. जैसा कि सबको पता है कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद अगर कोई जहर पीने के लिए जा रहा हो तो इसमें कोई क्या कर सकता है. इन्ही कुरीतियों को दूर करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा पर निकले हैं. इस समाज सुधार यात्रा के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद जन-जन तक जनसंवाद पहुंचाया कि आप सभी बुराई से दूर रहें और अच्छाई को अपनाएं.
बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा
इससे पूर्व श्रवण कुमार नालंदा स्थित महाबोधि कॉलेज में बिहार दिवस के मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. वहीं बिहार दिवस के मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने विशेष राज्य का दर्जा का राग अलापते हुए कहा कि बिहार के लोग इसलिए बिहार का विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं ताकि बिहार की और तरक्की होगी बिहार और आगे बढ़ेगा. बिहार में कल कारखाने लगेंगे. बाहरी लोग निवेश करने के लिए बिहार में आएंगे. बिहार में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. हम लोग पूरी तरह से निश्चिंत थे कि केंद्र सरकार हमलोगों के विशेष राज्य की दर्जा की मांग को पूरा करेगी.
Recent Comments