रांची (RANCHI) :  चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स  ने भर्ती करने से इंकार कर दिया है. बुधवार को दोपहर तीन बजे तक लालू प्रसाद यादव रांची स्थित रिम्स वापस पहुंच जाएंगे.

मंगलवार रात ही एम्स इमरजेंसी से मिल गई छुट्टी

 गौरतलब है कि मंगलवार को ही विशेष चार्टेड विमान से लालू यादव को दिल्ली भेजा गया था. दरअसल  रिम्स में डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उनकी किडनी में क्रेटनीन लेवल बढ़ा हुआ पाया. इस वजह से उनकी तबियत अधिक खराब बतायी गई. इस कारण उन्हें रिम्स रांची से एम्स दिल्ली रेफर किया गया. लालू प्रसाद यादव मंगलवार रात एम्स की इमरजेंसी पहुंचे थे जहां डॉक्टरों उनकी पूरी जांच की. जांच के बाद रात को ही इमरजेंसी से उन्हें छुट्टी दे दी गई.