टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आप विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी का एग्जाम देना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल अब विभिन्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए छात्रों को अलग-अलग परीक्षा नहीं देनी होगी. देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अब NTA एक एन्ट्रेंस टेस्ट का आयोजन करेगा. इसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी कम्बाइन्ड एंट्रेस टेस्ट (CUCET) का नाम दिया गया है. जो छात्र इस वर्ष NTA CUCET 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर notification चेक कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUCET) के लिए छात्रों को सबसे पहले आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने यानी अप्रैल के पहले हफ्ते से शुरू की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. इच्छुक छात्र सभी जरुरी जानकारी notification में चेक कर सकेंगे.

क्या होगा सिलेबस

परीक्षा NCERT के कक्षा 12वीं के सिलेबस पर आधारित होगी. 12 वीं पास करने वाले सभी छात्र इस टेस्ट में भाग ले सकते हैं. लेकिन किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा सेट मिनिमम मार्क्स प्राप्त करना होगा. 

परीक्षा पैटर्न

यह परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित होगा. CUCET परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. बता दें कि परीक्षा 13 भाषाओं में होगी. टेस्ट में सभी प्रश्न MCQ होंगे. कक्षा 12वीं स्टैंडर्ड के प्रश्न होंगे. जुलाई के पहले हफ्ते में इस टेस्ट का आयोजन किया जाएगा.