टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव एक बार फिर दिल्ली एम्स में भर्ती हो गए हैं. हालांकि बुधवार दोपहर तीन बजे उन्हें वापस रांची लाने की बात हो रही थी. लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें वापस एम्स में भर्ती कर दिया गया.

पहले इमरजेंसी में भर्ती से एम्स ने किया था इंकार

 बता दें कि मंगलवार को ही विशेष चार्टेड विमान से लालू यादव को दिल्ली भेजा गया था. दरअसल रिम्स में डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उनकी किडनी में क्रेटनीन लेवल बढ़ा हुआ पाया. इस वजह से उनकी तबियत अधिक खराब बतायी गई. इस कारण उन्हें रिम्स रांची से एम्स दिल्ली रेफर किया गया. लालू प्रसाद यादव मंगलवार रात एम्स की इमरजेंसी पहुंचे थे जहां डॉक्टरों उनकी पूरी जांच की. जांच के बाद रात को ही इमरजेंसी से उन्हें छुट्टी दे दी गई. बुधवार को उनकी वापसी की खबर थी. इसबीच राजद नेताओं ने एम्स में लालू यादव को भर्ती नहीं करने की बात पर केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर हमला भी किया था.

आनन फानन में लाए गए एम्स

जानकारी के मुताबिक रांची वापसी के लिए  दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही लालू प्रसाद यादव की तबियत  फिर बिगड़ गई. उन्हें आनन फानन में फिर एम्स ले जाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में उन्हें भर्ती कर लिया गया.