टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : चारा घोटाले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आरके राणा का  बुधवार एम्स नई दिल्ली में निधन हो गया है. एक दिन पहले ही आर के राणा को रांची रिम्स से एम्स ले जाया गया था जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली. मिली जानकारी के अनुसार आरके राणा की मृत्यु मल्टी ऑगर्न फेल्योर की वजह से हुई.

बता दें कि आरके राणा को रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में सजा सुनाई गई थी. अदालत ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई थी. 15 मार्च को उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार से इलाज के लिए रिम्स लाया गया. यहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. तबियत बिगड़ने पर  उनकी हेल्थ की जांच करने के लिए रिम्स के वरीय चिकित्सकों का बोर्ड बनाया था जिसमें बोर्ड में क्रिटिकल केयर, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, मेडिसिन, ईएनटी आदि विभाग के चिकित्सक शामिल थे. जांच में उनकी स्थिति गंभीर पायी गई. उन्हें एम्स भेजने की सलाह दी गई. इसी सलाह पर उन्हें एम्स भेजा गया था.