पटना(PATNA): पॉलिटिक्स की राजधानी माने जाने वाले बिहार में एक बड़ा उलटफेर हो गया है. बीजेपी को बार-बार चुनौती देना वीआईपी चीफ मुकेश सहनी को महंगा पड़ गया है. NDA सरकार में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के तीनों विधायक राजू सिंह, स्वर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव ने पार्टी छोड़ दी है और विधानसभा अध्यक्ष को बीजेपी के नाम अपना समर्थन पत्र सौंपा है. इसके साथ ही अब बिहार विधानसभा में VIP का BJP में विलय हो गया.

बीजेपी बनी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी

बता दें कि एक दिन पहले ही वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी ने इसका अंदेशा जताया था और ऐसा हो भी गया. वीआईपी के तीनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी अब बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इससे पहले BJP के पास 74 विधायक थे. अब VIP के तीनों विधायकों के विलय के बाद उसके 77 विधायक हो गए हैं. वहीं, RJD अब राज्य में दूसरे स्थान पर आ गई है. उनके पास फिलहाल विधायकों की संख्या 75 है.