टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की सेहत को लेकर चिंता जतायी है. कहा कि मेरे पिता की सेहत परिवार के लिए चिंता का विषय है. अपील की कि उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए आप सब मिल कर दुआ करें.
बढ़ा क्रिटनीन लेवल
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पिछले कुछ समय से रांची के रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती थे. मंगलवार को रिम्स में डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद उन्हें एम्स दिल्ली के लिए रेफर किया. हालांकि एम्स ने उन्हें मंगलवार रात ही छुट्टी दे दी थी, पर फिर तबियत बिगड़ने पर बुधवार को उन्हें एम्स के जनरल वार्ड (नेफ्रोलॉजी विभाग) में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक अब उनकी तबियत स्थिर है. उनका एक किडनी फेल है, वहीं क्रिटनीन लेवल बढ़ कर 5.9 पर पहुंच गया है.
Recent Comments