टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने एग्जिक्यूटिव के 55 पदों के लिए भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार NTPC में नौकरी की इच्छा रखते हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है. एनटीपीसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट (सीसीपीएम) और ओ एंड एम पावर ट्रेडिंग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 अप्रैल 2022 तक रहेगी. इच्छुक और योग्य candidate केवल ऑनलाइन मोड से एग्जिक्यूटिव के 55 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सीटों का विवरण (Vacancy Details)
एग्जिक्यूटिव (कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट-ओ एंड एम) : 50 पद
एग्जिक्यूटिव (ऑपरेशन-पावर ट्रेंडिंग) : 04 पद
एग्जिक्यूटिव (बिजनेस डेवलपमेंट-पावर ट्रेडिंग) : 01 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
इन पदों पर आवेदन के लिए candidate का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है. साथ ही संबंधित फील्ड में दो साल का अनुभव होना चाहिए. एग्जिक्यूटिव (ऑपरेशन-पावर ट्रेंडिंग) और एग्जिक्यूटिव (बिजनेस डेवलपमेंट-पावर ट्रेडिंग) के लिए तीन साल का अनुभव जरूरी है.
कहां आवेदन करें (How To Apply)
1. इन पदों पर आवेदन के लिए candidate सबसे पहले NTPC की ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर जाएं.
2. इसके बाद होमपेज पर जॉब करंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद नोटिफिकेशन चेक करें. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन का लिंक अभी सक्रिय नहीं है.
4. एनटीपीसी एग्जिक्यूटिव के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी.
5. लिंक ऐक्टिव होने के बाद ही candidate आवेदन कर सकते हैं.
Recent Comments