टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने अपने पिता को तत्काल जेल से रिहा करने की मांग की है. बता दें कि चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव का इलाज अभी दिल्ली एम्स में चल रहा है.

खुले में घूम रहे फर्जीवाड़ा करने वाले

पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि मैंने देखा कि मेरे पिता को बार बार ऐसे मामले में फंसाया गया जिसे उन्होंने ही सुलझाने की पहल की थी. तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि अविभाजित बिहार के विभिन्न जिलों में फर्जीवाड़ा कर करीब 1000 करोड़ रुपए की निकासी करने के लिए जो जिम्मेदार हैं, वे खुले में घूम रहे. कहा कि उनके पिता बुजुर्ग हैं और कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. बावजूद इसके प्रताड़ित हो रहे हैं.