पटना (PATNA) : वीआईपी के तीनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या वीआईपी चीफ़ मुकेश सहनी क्या मंत्री पद से इस्तीफा देंगे. तो आपको बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें मंत्री राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बनाया है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार चाहेंगे तो वे पद छोड़ देंगे, नहीं तो पद पर बने रहेंगे. उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से अपना हक मांगने पर बीजेपी को उनसे नाराजगी तो रही. अब वहीं लोग बताए कि वो किससे अपना हक मांगे? भाजपा को नहीं पता क्या कि वो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं.

तीनों विधायकों ने छोड़ी थी पार्टी

बता दें कि वीआईपी के तीनों विधायकों ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष को बीजेपी के नाम अपना समर्थन पत्र सौंपा है. इसके बाद वीआईपी चीफ मुकेश सहनी अपनी पार्टी में अकेले नेता बचे हैं.