पटना(PATNA): बिहार की राजनीति में मुकेश सहनी इन दिनो सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, बुधवार को बीजेपी में मुकेश सहनी की पार्टी के 3 विधायकों को अपने पाली में कर लिया है. इसके बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मुकेश सहनी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राबडी देवी ने कहा कि मुकेश सहनी ने जो किया है ये उसी के परिणाम लिए घूम रहे हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में जेडीयू बीजेपी की सरकार के लोगो ने मुकेश सहनी की पीठ में छुरा भोंका है.

बिहार दिवस को लेकर बिहार के विभिन्न जिलों से आए बच्चों की बीमारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार हर मामले में लीपापोती करने में लगी है. बिहार दिवस के नाम पर करोड़ों में सरकार बजट बनाती है. लेकिन, लोगों को सुव्यवस्था नहीं मिल पाती है.