लखनऊ- उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार आज शाम शपथ ग्रहण लेगी.योगी फोटो सरकार का आज शपथ ग्रहण समारोह अपराहन 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. राजधानी लखनऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्यौता
उत्तर प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह,अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती को भी इस कार्यक्रम में आने का न्योता दिया गया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा महासचिव प्रियंका गांधी को भी शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया गया है. उद्योग जगत के नामी चेहरों को भी इस कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया है. मुकेश अंबानी गौतम अडानी रतन टाटा समेत कई उद्योगपति आमंत्रित किए गए हैं.
साधु संतों को भी शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में साधु संत भी शामिल होंगे बड़ी संख्या में विभिन्न धार्मिक नगरी यानी वाराणसी अयोध्या से साधु संत लखनऊ पहुंच रहे हैं. मंदिरों में विशेष पूजा पाठ और घंटी भी कार्यकर्ता बजाएंगे.
विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ
गुरुवार को लखनऊ में भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को नेता चुन लिया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के पर्यवेक्षण में विधायक दल की बैठक हुई. उसके बाद योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.
Recent Comments