टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार के बीच मनिहारी में बड़ा नाव हादसा हुआ है. घटना गुरुवार रात की है.  बताया जा रहा है कि साहिबगंज और कटिहार के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज अनियंत्रित हो गया. इसके बाद स्टोनचिप्स से लदे कई ट्रक गंगा में समा गए. इस हादसे में कैप्टन दल के सदस्यों समेत कई लोगों के लापता होने की खबर है. हादसे की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. स्थानीय प्रशासन भी मौके पर मौजूद है.

साहिबगंज से मनिहारी आने के दौरान हादसा

जानकारी के अनुसार हादसा  तब हुआ जब जहाज साहिबगंज से मनिहारी की तरफ जा रहा था. तभी जहाज अचानक अनियंत्रित हो गया और उसपर सवार कई ट्रक गंगा में समा गए. रेस्क्यू टीम ने जहाज को किनारे पर ला दिया है. लेकिन  कई लोग अभी भी लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है. इस हादसे से प्रशासन में हड़कंप मैच गया है. एनडीआरएफ की भी मदद मांगी गई है ताकि लापता लोगों की खोज जल्द की जाए.