पटना (PATNA) : बिहार की सियासत गर्मायी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की महागठबंधन में वापसी नहीं होगी. राबड़ी ने कहा कि वह महागठबंधन छोड़ कर गए थे, हम लोगों ने उन्हें भगाया नहीं था. आज जब बीजेपी के नेता उनके साथ सही बर्ताव नहीं कर रहे हैं तब उन्हें लालू जी की याद आ रही है. लालू गरीबों के नेता हैं, नेता रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी में सहनी समाज के बहुत सारे नेता हैं.

राबड़ी ने कसा तंज

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि वह पैसे वाली पार्टी है.  जोड़-तोड़ कर राजनीति पैसे के बदौलत लोग करते हैं. साथ ही योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत करने आज लखनऊ जा रहे हैं जिस पर राबड़ी देवी ने तंज कसा है.  उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है तो उन्हें जाना ही चाहिए. वेतन मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सड़क पर प्रदर्शन कर रही हैं. जिसको लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को उनका वेतन बढ़ाना चाहिए. नीतीश सरकार महिलाओं  के हितैषी बनते हैं. इसलिए उनकी मांगों को मान लेना चाहिए.