बगहा (BAGHA) : सेमरा बगहा मुख्य पथ पर एक स्कूल वैन और ट्रैक्टर की टक्कर में दस से अधिक बच्चे घायल हो गए. बता दें कि सभी बच्चे सेमरा के कटकुईया के हरिओम विद्या मंदिर के विद्यार्थी हैं. घायल स्कूली बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उन सभी का इलाज चल रहा है.
क्या है मामला
सुबह के समय स्कूल वैन सेमरा और आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने स्कूल वैन को सीधी टक्कर मार दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहन को अपने कब्जे में लिया. वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा.
Recent Comments