टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार 25 मार्च को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने योगी को सीएम पद की शपथ दिलाई. योगी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ.

योगी आदित्यनाथ पांच साल का पूरा कार्यकाल पूर्ण करने के बाद सत्ता में वापसी करने वाले उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं. इस बीच, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने भी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.  भले ही केपी मौर्य अपनी विधानसभा सीट से चुनाव हार गए, लेकिन उन्हें डिप्टी सीएम के रूप में बरकरार रखा गया है,  वहीं ब्रजेश पाठक ने दिनेश शर्मा की जगह उपमुख्यमंत्री के रूप में ली है.

लखनऊ में भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे.  शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के नेता भी शामिल हुए. हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने निर्णायक जनादेश हासिल किया.  255 सीटों के साथ, भाजपा 403 सीटों वाली विधानसभा का नेतृत्व करने का अधिकार जीतने के लिए 202 के आवश्यक अंक से काफी आगे थी.

रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची