टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिल्ली सरकार ने वर्ष 2022- 23 का बजट सदन में पेश किया. वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 75 हजार 800 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. इसे रोजगार बजट का नाम दिया गया है. वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट भाषण के दौरान कहा कि अगले 5 वर्षों में 20 लाख रोजगार का सृजन होगा. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 7 साल में दिल्ली सरकार ने 1.80 हजार युवाओं को नौकरी दी है. यह बजट विकास की राह में मील का पत्थर साबित होगा. वित्त मंत्री ने आगे यह भी कहा कि दिल्ली सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं पर पूरा फोकस करती रहेगी. स्वास्थ्य शिक्षा और शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए मिशन मोड में काम जारी रहेगा.
अगले 5 साल में 20 लाख सरकारी नौकरी देगी केजरीवाल सरकार, वित्त मंत्री सिसोदिया ने 75.8 हज़ार करोड़ रुपए का बजट किया पेश

Recent Comments