टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई ने नागपुर में इंडियन ऑयल के तीन अधिकारियों को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इंडियन आयल के स्थानीय बिक्री अधिकारी सुनील गोल्हर गोंदिया जिले के गोरेगांव स्थित खादीपार में मीरा पेट्रोल पंप मालिक से आवश्यक स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. पंप मालिक ने इसकी शिकायत सीबीआई के दफ्तर में की. जिसके बाद ब्यूरो के द्वारा इसकी छानबीन की गई. प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए. उसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने इन्हें पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया.सीबीआई ने सुनील गोल्हर के अलावा एन पी रोडगे और मुख्य प्रबंधक मनीष नंदले को 1 लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. इसके बाद इनके आवास की भी छानबीन की गई. इन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया.