दिल्ली- यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग अब खतरनाक मोड़ पर है. यूक्रेन के पश्चिमी क्षेत्र में रूस का हमला जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने रूस को आगाह किया है कि वह खतरनाक खेल खेल रहा है और मानवता को तार-तार कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुतिन को कसाई भी कहा है.
रूस के रवैये पर नाटो सख्त
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ तौर पर कहा है कि नाटो की रक्षा वह किसी भी कीमत पर करेगा. यह खारकीव में परमाणु प्रयोगशाला पर भी रूस ने हमला किया है. इससे रेडिएशन के फैलने की आशंका बढ़ गई है. दो देशों के बीच हुआ युद्ध 32 वें दिन भी जारी है.
शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति पोलैंड में बयान दे रहे थे. जो स्थिति बन रही है और रूस जिस तरह से एक तरफा आगे बढ़ रहा है.इससे तो यही लगता है कि रूस और यूक्रेन के बीच यह जंग विश्व युद्ध की ओर तेजी से बढ़ रहा है. अमेरिका को भी रूस चिढ़ा ही रहा है.
रूस - यूक्रेन युद्ध मे कूद सकता है अमेरिका
अमेरिका नहीं चाहता कि वह युद्ध में कूदे. पर हालात ऐसे उत्पन्न हो रहे हैं कि उसे ना चाहते हुए भी युद्ध में शामिल होना होगा. इधर अमेरिका ने यूक्रेन को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने विश्व समुदाय से हर तरह के मदद की गुहार लगाई है.
Recent Comments