टीएनपी डेस्क(TNP DESK): निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मी हड़ताल पर हैं. इसके कारण 26 मार्च से 29 मार्च तक बैंक का काम-काज बाधित रहेगा. ऐसे में अगर किसी को कोई बैंक का काम है तो उन्हें 30 मार्च का इंतजार करना पड़ेगा. बैंक कर्मियों ने दो दिन के हड़ताल की घोषणा की है. जो 28 और 29 मार्च को किया जाएगा. इसके ठीक पहले 26 और 27 मार्च को शनिवार और रविवार कि छुट्टी के कारण बैंक बंद रहा. इस तरह कुल चार दिन बैंक का कामकाज बाधित रहेगा.
एसबीआई ने किया बयान जारी
एसबीआई की ओर से कहा गया है कि बैंक यूनियन के द्वारा निजीकरण के विरोध में दो दिन का हड़ताल बुलाया गया है. एसबीआई ने अपने बयान में कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि ग्राहकों को इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. बता दें, इस दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान आल इंडिया बैंक ईम्पलायीज एसोसिएशन (AIBEA) जैसे संगठनों की तरफ से किया गया है.
Recent Comments