पटना(PATNA): पिछले दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झुककर अभिवादन किया था. उसके बाद बिहार की तमाम विपक्षी पार्टियां सवाल खड़ा कर रही है. राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमे लालू यादव के कार्टून को दिखाया गया है और उसमें लिखा हुआ है झुकेगा नहीं... इस कार्टून में दिखाया गया है कि किस तरह सत्ताधारी पार्टियां और जांच एजेंसियां लालू प्रसाद को गिराने की कोशिश कर रही है लेकिन लालू प्रसाद खड़े हैं.