मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार में भारी राजनैतिक उलटफेर के बाद हाशिए पर आए vip पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं. वे एक बार फिर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने व अपने अस्त्तिव की लड़ाई लड़ने के लिए जमीनी स्तर पर अपनी पार्टी को मजबूत करने भ्रमण कार्यक्रम पर निकल पड़े हैं. इसी कड़ी में वे आज मोतिहारी में एमएलसी के निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक महेश्वर सिंह को अपना व अपनी पार्टी का नैतिक समर्थन देने के लिए मोतिहारी पहुंचे और पूर्व विधायक व एमएलसी प्रत्याशी महेश्वर सिंह का उन्होंने समर्थन कर उनकी जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा व अन्य दलों को उनकी हैसियत का पता चल जाएगा.
साथ छूटते हुए मैं रावण बन गया: मुकेश सहनी
उन्होंने भाजपा द्वारा उन्हें क्लीन बोल्ड करने के सवाल पर कहा कि कल उन्होंने जीरो से शुरुआत किया था. बाद में चार हुए, फिर जीरो हुए और आगे हम संघर्ष की बदौलत चालीस होंगे. ये सब राजनीति का हिस्सा है. इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कल तक जब हम साथ थे, तो मैं राम था और आज जब साथ नहीं है तो मैं रावण बन गया हूं और वे मेरे विभाग पर सवाल उठा रहे हैं. ये उनकी सोच है.
“एमएलसी चुनाव में पता चल जाएगा कि कौन कितने पानी मे है”
उन्होंने ये भी कहा कि एमएलसी चुनाव में लोगों को पता चल जाएगा कि कौन कितने पानी में है. साथ ही बिहार में बढ़ते अपराध पर उन्होंने स्वीकार किया कि अपराध में जरूर बढ़ोतरी हुई है. लेकिन, सरकार इसके लिए प्रयास भी कर रही है. लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को सबक सिखाया जा सके.
Recent Comments