टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस अलर्ट पर है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को हथियारों की बरामदगी को लेकर आदेश दिए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने प्लास्टिक की थैली में कई क्रूड बमों को बरामद किया है. बरामद के बाद तुरंत ही इसे डिफ्यूज़ करने की तैयारी की जा रही है.
सीआईडी की टीम कर रही है बमों को डिफ्यूज़
बता दें कि सिकंदर गांव में पुलिस टीम को एक फुटबॉल फील्ड के पास क्रूड बम मिला. इसके तुरंत बाद बमों को डिफ्यूज़ करने के लिए सीआईडी कि एक बम स्क्वायड टीम को बुलाना पड़ा. इन बमों की बरामदगी ने पुलिस को हैरानी में डाल दिया है. क्योंकि, सीबीआई बीरभूम जिले में हुई हिंसा की जांच कर रही है. इस हिंसा में दो बच्चों समेत आठ लोगों की जलकर मौत हो गई थी. ऐसे में हथियारों का मिलना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी करता है. बता दें कि राज्य भर में हथियारों की छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपने अभियान में जगदल, बीजपुर और भाटपारा इलाकों से आठ जिंदा बम, तीन आग्नेयास्त्र बरामद किया है.
Recent Comments