पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले की कोशिश की गई है. बख्तियारपुर में एक शख्स ने मुख्यमंत्री पर मुक्का चलाने की कोशिश की है. हालांकि, नीतीश कुमार इससे बच गए हैं. बख्तियारपुर में सीएम नीतीश कुमार हॉस्पिटल के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. वहां मुख्यमंत्री किसी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे. उसी वक्त एक लड़का आया और तेजी में ऊपर चढ़ा. जब तक गार्ड उसे पकड़ता वह सीएम तक पहुंच चुका था.
सीएम के पास पहुंचते ही उसने उनपर मुक्का चला दिया. हालांकि, सीएम को चोट नहीं लगी. फिलहाल पुलिस उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री निजी कार्यक्रम के तहत बख्तियारपुर गए थे.
Recent Comments