टीएनपी डेस्क (TNP DESK): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा आप के 'बढ़ते पदचिह्न' से डरी हुई है.  यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा के बाद आया है कि केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में प्रशासन के कर्मचारी अब केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार शासित होंगे.

मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, '2017 से 2022 तक कांग्रेस ने पंजाब पर राज किया.  अमित शाह ने तब चंडीगढ़ की राजनीतिक सेवाएं नहीं छीनी थीं.  पंजाब में आप की सरकार बनते ही अमित शाह ने चंडीगढ़ की सेवाएं छीन लीं.  आप के बढ़ते पदचिन्हों से भाजपा डरी हुई है. “आप” अकेली पार्टी नहीं है जिसने अमित शाह की घोषणा पर आपत्ति जताई है. रविवार को शिरोमणि अकाली दल ने इस फैसले को 'पंजाब विरोधी' करार दिया.

अकाली दल के प्रवक्ता और वरिष्ठ महासचिव डॉ दलजीत सिंह चीमा ने कहा, "चंडीगढ़ के कर्मचारियों पर केंद्र सरकार के नियम लागू करने का निर्णय पंजाब पुनर्गठन अधिनियम की भावना का उल्लंघन है और इस पर विचार किया जाना चाहिए. इस फैसले का मतलब पंजाब को हमेशा के लिए पूंजी के अधिकार से वंचित करना है. ”

 

रिपोर्ट - अशु शुक्ला, रांची