पटना(PATNA): राजधानी में एक बार फिर से दवा की सबसे बड़ी मंडी कहे जाने वाले पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड में औषधि विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है. गोविंद मित्रा रोड के मथुरा सिने कंपलेक्स के स्वास्तिक फार्मा में ड्रग विभाग की कार्रवाई चल रही है.
छापेमारी करने आए औषधि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्तिका फार्मा में दवाओं के रख-रखाव में अनियमितता की जा रही थी. इसकी सूचना के आलोक में जब विभाग की टीम पहुंची तो हजारों रुपए के एंटी रेबीज इंजेक्शन को रख-रखाव में अनियमितता बरतते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है, जिसके उपरांत कार्रवाई की जा रही है. ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके अलावा कई दवाएं ऐसी भी मिली है जिसका कोई बिल दुकानदार की ओर से अब तक नहीं जमा किया गया है. इसकी भी सूची तैयार की जा रही है.
Recent Comments