टी एन पी डेस्क(TNP DESK): जनता दल (यूनाइटेड) के राज्य सचिव और दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक मेहता (47) की सोमवार रात पटना से बमुश्किल 10 किलोमीटर दूर दानापुर में उनके घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस को संदेह है कि हत्या का कारण राजनीतिक और व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता हो सकता है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब 10.15 बजे हुई जब मेहता अपने आवास से बाहर जा रहे थे, उन्होंने कहा कि जब उन्होंने रेत से लदी एक वाहन में जाने के लिए घर का गेट खोला, तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार हमलावरों ने करीब से 10 राउंड गोलियां चलाईं. अधिकारियों ने बताया कि मेहता को पटना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उनके समर्थकों ने पटना-दानापुर मार्ग पर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित कर धरना दिया.
मेहता ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के लिए पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था - जो अब जद (यू) में विलय हो गई है - दानापुर से राजद के रीतलाल यादव के खिलाफ, जोकि जीत गए थे . दानापुर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें मौके से पांच खाली कारतूस मिले हैं. ऐसा लगता है कि घटना में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया है.” साथ ही मामले मे आगे की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची
Recent Comments