टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 35 वां दिन है. युद्ध के दौरान रूस लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कड़े प्रतिबंध लगाता आ रहा है. अब रूस में इंस्टाग्राम को एक्सेस करने से ब्लॉक कर दिया गया है. यानी कि अब रूस में इंटरनेट यूजर्स फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम को एक्सेस नहीं कर पाएंगे. रूस का आरोप है कि इसका इस्तेमाल रूसी सैनिकों के खिलाफ हिंसा को भड़काने के लिए किया जा रहा है.
हेट स्पीच पॉलिसी में किया गया था बदलाव
रोसकोमनडजोर ने इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय तब लिया, जब मेटा के स्पोक पर्सन एंडी स्टोन ने यह कहा था कि वे उन पाॅलिटिकल एक्सप्रेशन को भी अपने प्लेटफार्म पर स्थान देंगे जो हिंसक भाषण पर उनके नियमों का उल्लंघन करते हैं. रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, मेटा अपने हेट स्पीच पॉलिसी में टेम्पररी बदलाव कर रहा था. यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध शुरू होने के बाद कुछ देशों के फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स रूसी नागरिकों एवं सेनाओं के खिलाफ हिंसा को बढ़ाने वाले पोस्ट कर रहे थे. इसी कारण रूस पहले ही फेसबुक का एक्सेस ब्लॉक कर चुका था. इसके साथ ही ट्विटर पर भी लिमिटेड एक्सेस लगा दिए गए हैं. सरकार की ओर से भी यह चेतावनी दी गई है कि अगर कोई जानबूझ कर उनके खिलाफ फेक न्यूज़ फैला कर उन्हें नीचा दिखाने की साजिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट: किक्की सिंह
Recent Comments