पटना ( PATNA) : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया. पटना के विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग के सभागार से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई.
कुल 79.88% छात्र हुए उत्तीर्ण
इस परीक्षा में औरंगाबाद की रामायणी राय ने टॉप किया है. रामायणी 487 अंक के साथ प्रथम हुई. वह पटेल हाई स्कूल दाऊदनगर औरंगाबाद की छात्रा है. दूसरे नंबर पर दो बच्चे हैं, जिसमें एक सानिया कुमारी 486 अंक के साथ नवादा की है और दूसरा विवेक कुमार ठाकुर 486 अंक के साथ मधुबनी का है. तीसरे रैंक पर प्रज्ञा कुमारी 485 अंक के साथ औरंगाबाद की है. बता दें कि मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16 लाख 11 हजार 99 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 12 लाख 86 हजार 971 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. मैट्रिक परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 79.88 है.
फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड टॉपर को मिलेगा पुरस्कार
सरकार मैट्रिक स्तर पर मेधा को प्रोत्साहित करने के लिए फर्स्ट टॉपर को एक लाख रुपए, लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर प्रदान करेगी. सेकेंड टॉपर को सरकार 75 हजार रुपए, एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर मिलेगा. थर्ड टॉपर को 50 हजार रुपए ,एक लैपटॉप और किंडल ई बुक रीडर मिलेगा.
Recent Comments