टीएनपी डेस्क(TNP DESK): छात्रों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम - परीक्षा पे चर्चा 2022 - आज सुबह 11 बजे तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में शुरू हुआ. पीएम मोदी परीक्षा से पहले के मुद्दों, जैसे तैयारी के तरीके, तनाव प्रबंधन आदि के बारे में पूरे भारत के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत कर रहे हैं.
छात्रों के साथ पीएम मोदी की परीक्षा पूर्व बातचीत के पांचवें संस्करण का नारा ' परीक्षा की बात, पीएम के साथ ' है. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, परीक्षा पे चर्चा एक बड़े आंदोलन - 'एग्जाम वॉरियर्स' का हिस्सा है.
पीएम नरेंद्र मोदी की पहल, 'एग्जाम वॉरियर्स' का उद्देश्य परीक्षा के समय बच्चों के लिए तनाव मुक्त माहौल बनाना और प्रत्येक बच्चे के व्यक्तित्व को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाना है.
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची
Recent Comments