सिवान(SIWAN): सोशल मीडिया पर लगातार एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें यह देखने को मिल रहा है कि पहले एक हरे रंग की साड़ी पहनी महिला के ऊपर डंडा बरसाया जा रहा है. उसके बाद दूसरी महिला जो गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है उसकी तो लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की जा रही है.महिला की चीखते चिल्लाते वीडियो सुनने को भी मिल रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो के बारे में यह बताया जा रहा है कि पचरुखी प्रखण्ड के शम्भोपुर पंचायत के मुखिया अजय सिंह उर्फ कमलेश सिंह हैं जो महिला की पिटाई कर रहे हैं. यह भी बताया जा रहा है कि यह पिटाई पंचायती नहीं मानने को लेकर की गई है. अंत में यह भी दिख रहा है वीडियो में हरे रंग की साड़ी पहनी महिला डर से स्कोर्पिओं में बैठ गई है. लेकिन जबरदस्ती उसको गाड़ी से बाहर खींचा जा रहा है. देखना होगा कि पुलिस इन आरोपियों पर क्या कार्रवाई करती है. हालांकि यह चर्चा है कि मुखिया उस इलाके के काफी दबंग माने जाते हैं.