भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर नवगछिया जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र निवासी पोस्टेड एएसआई केदार कुंवर के बेटे रोहित की हत्या मामले में एक अपराधी प्रियम को गिरफ्तार कर एसपी सुशान्त सरोज ने बड़ा खुलासा किया है.
यह है मामला
दरअसल एसपी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही एसआईटी की टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई कर अपराधी प्रियम को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पूछताछ में खुलासा किया कि रोहित की बहन ज्योति के साथ उसका प्रेम प्रसंग था. रोहित उसके प्रेम में बाधा बनता था जिसके बाद रोहित ने अपने दो साथी शिवम व सत्यम के साथ मिल उसे बभनगामा बुलाया. चाक़ू के बल पर प्रियम के ही फोन में रिकॉर्ड करवाया गया कि उसका अपहरण हुआ है 45 लाख फिरौती चाहिए. इसके बाद उसने उसकी हत्या कर दी. शिवम सुंदरम घटना के बाद फरार है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा
Recent Comments