नई दिल्ली (NEW DELHI)- कोरोना काल से हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से उबर रही है. वस्तु और सेवा कर यानी जीएसटी का रिकॉर्ड संग्रह हुआ है. वहीं 31 मार्च, 2022 तक इसमें जबरदस्त वृद्धि हुई है. हमारी अर्थव्यवस्था के लिए यह शुभ संकेत है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी,2022 में 1,40,986 लाख करोड़ रुपए का कर संग्रहित हुआ था.यह भी रिकार्ड था. वित्त मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार जीएसटी राजस्व संग्रह 1,42,095 लाख करोड़ रुपए हुआ है. यह पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है.
अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत
इस आंकड़े से भारत सरकार खुश है. अर्थव्यवस्था में मजबूती का संकेत है. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्व पटल पर अच्छी पहचान मिल सकेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिकॉर्ड स्तर पर कर संग्रह पर खुशी जताई है.
Recent Comments