पटना (PATNA) - तेजस्वी यादव विधान परिषद चुनाव में अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए समस्तीपुर सहरसा रवाना हो गए हैं. निकलने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है अगली डेट को सुनवाई होगी.

बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर बोले तेजस्वी   

मौके पर जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने की अटकलें खारिज हो गई हैं, तो उन्होंने कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है. सरकार मुख्यमंत्री को जनता की इच्छा को पूरा करने चाहिए. जनता को मुख्यमंत्री की इच्छा से क्या मतलब है. वहीं तेजस्वी यादव से जब राज में अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कब नहीं हुई है. सरकार सब कुछ देख रही है. लगातार अपराधी बेखौफ हैं. उन्होंने कहा कि हर 5 घंटे पर हत्याएं हो रही हैं और जब मुख्यमंत्री राज में सुरक्षित नहीं है तो जनता क्या सुरक्षित होगी.