पटना(PATNA): राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर डीजीपी एसके सिंघल ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. शुक्रवार को इसी कडी में गांधीमैदान के थाना का औचक निरीक्षण किया है. औचक निरीक्षण के दौरान गांधी मैदान थाना में घंटों बैठक भी हुई. जिसमें डीजीपी एसके सिंघल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर,जोनल आईजी, एसएसपी समेत कई वरीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. इसके साथ ही गांधी मैदान ट्रैफिक थाना का भी निरीक्षण किया.
बिहार में बढ़ते अपराध पर लगेगा अंकुश
बता दें कि रामनवमी, यातायात, अतिक्रमण समेत अन्य कई मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई. बैठक में भी डीजीपी ने बताया कि वे किसी भी थाने की औचक निरिक्षण करेंगे.जिस पुलिसकर्मी के द्वारा लापरवाही बरती जाएगी उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिस तरीके से बिहार में अपराध के ग्राफ बढ़ रहे हैं और पुलिस की छवि आम लोगों के बीच धूमिल हो रही है इसे बिहार पुलिस आम लोगों के बीच जाकर गस्ती बढ़ाएगी. उन्होंने कहा जिस तरीके से अपराध बढ़े हैं, उस पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाएगा.
Recent Comments