पटना(PATNA): नगर निगम चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर आपसी रंजिश में कुंदन पाल की हत्या कराई गई. 5 लाख की सुपारी में पेशेवर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. सुपारी देने वाला षड्यंतकर्ता निकाय चुनाव में भावी प्रत्याशी राकेश कुमार अब तक फरार है. हालांकि पुलिस ने कुंदन पाल की हत्या में शामिल चार पेशेवर अपराधियों (सुपारी किलर) को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद

प्राप्त पटना के फुलवारी शरीफ में 15 जनवरी को सरेआम दिनदहाड़े हारुण नगर के सामने पेट्रोल पंप के पास एक लिट्टी दुकान पर गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतारे गए कुंदन पाल हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. फुलवारी शरीफ थाना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि करौड़ी चक का रहने वाला और नगर निगम चुनाव में वार्ड नम्बर 11 से भावी उम्मीदवार राकेश कुमार ने अपने गांव करौड़ी चक के ही रहने वाले निगम चुनाव में खड़ा होने वाले भावी उम्मीदवार कुंदन पाल की हत्या में पांच लाख की सुपारी देकर 4 पेशेवर शूटरों से उसकी हत्या करवाई. पुलिस ने कुंदन पाल की हत्या में शामिल चार पेशेवर अपराधियों( सुपारी किलर ) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है.