टीएनपी डेस्क (TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा आज भारत-नेपाल के बीच रेल सेवा का उद्घाटन करेंगे. यह सेवा भारत और नेपाल के बीच 8 साल बाद एक बार फिर से शुरू हो रही है.
कैसा होगा सफर
यह रेल सेवा जयनगर (बिहार) और कुर्था, जनकपुर (नेपाल) के बीच चलेगी. दिल्ली के हैदराबाद हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये दोनों नेता हरी झंडी दिखाकर पहली रेल रवाना करेंगे. भारत-नेपाल के बीच इस रेल प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 69.08 किलोमीटर है और यह ब्रॉड गेज रेल लाइन है, जिसके फर्स्ट फेज यानि जयनगर, बिहार और कुर्था, जनकपुर की लम्बाई 34.5 किलोमीटर है, जिसका आज उद्घाटन हुआ है. वहीं 3 अप्रैल से आम यात्री इस यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे.
पीआरओ बीरेंद्र कुमार का क्या है कहना
पूर्वी मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (PRO) बीरेंद्र कुमार बताते हैं कि ‘यह रेल लाइन नेपाल ने जनकपुर धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहद सुविधाजनक रहेगी, सेवाएं शुरू होने के बाद यात्रा बेहद आसान हो जाएगी, साथ ही व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा, पर्यटक बढ़ेंगे और सीमावर्ती क्षेत्र में विकास को बल मिलेगा.’
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची
Recent Comments