पटना(PATNA): चिराग पासवान के बंगला खाली कराने पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान अंतिम समय तक बीजेपी के साथ रहे.  बीजेपी ने अपने हनुमान के ही बंगला में आग लगा दिया है. बीजेपी के साथ खड़ा रहने का यही परिणाम होता है. उन्होंने कहा कि बंगला खाली कराने से पहले ही बीजेपी रामविलास पासवान की पार्टी में आग लगा चुकी थी. लोजपा के तमाम नेताओ को तोड़कर अलग कर दिया. इस पर चिराग ही जवाब देंगे कि वो आगे क्या करेंगे.

“बिहार में सर्कस मॉडल है”

तेजस्वी यादव ने यूपी मॉडल पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को अबतक क्या बिहार में सर्कस मॉडल लगता है ?, बिहार की जनता को तो सर्कस मॉडल लग ही रहा है. यूपी मॉडल क्या है, आजतक समझ मे नहीं आया. बुलडोजर चलाना ही अगर यूपी मॉडल है तो बेरोजगारी पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाते. उन्होंने योगी जी को बेरोजगारी, क्राइम और भ्रष्टाचार पर बुलडोजर चलाने को कहा.