पटना(PATNA): जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार सरकार के खिलाफ जमकर बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की मिठास गायब हो गयी है. गैस के दाम बढ़े हैं. महंगाई चरम पर है. लेकिन, इन बातों पर चर्चा नहीं होती है. पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. लोगो का रोजगार छीना जा रहा है. सरकार सिर्फ चुप है. रेलवे के नौकरियों का क्या हुआ सरकार जवाब दे.
पप्पू यादव ने व्यवसायियों को हथियार देने की सरकार से की मांग
उन्होंने सरकार से सरकार से अपील करते हुए कहा कि टोल टैक्स जो बढ़ा है उसे वापस किया जाए, अगर सरकार इसे वापस नहीं लेगी तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा. नालंदा में टोल प्लाजा पर हुए अपराध की घटना पर सरकार चुप है. दानापुर और सिटी में लगातार अपराध की घटना हो रही है. हजारों का टैक्स देने वाले पटना सिटी बारूद के ढेर पर है. लेकिन इन सबके लिए सरकार को सोचने के लिए समय नहीं है. लगातार राज्य में मुखियाओं की हत्या हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि आज तक बम ब्लास्ट के पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है. पूरा पक्ष और विपक्ष एमएलसी के चुनाव में व्यस्त है. सबसे ज्यादा बोझ किसानों पर और छात्रों पर है. एक बार भी विपक्ष महंगाई पर नहीं बोलती है. विपक्ष सिर्फ हेलीकाप्टर पर घूम रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि नीतीश सरकार व्यवसायी सुरक्षा एक्ट तुरन्त लाये और व्यवसायियों को हथियार का लाइसेंस तुरन्त दिया जाए.
Recent Comments