मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): निगरानी विभाग आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुजफ्फरपुर के एक भ्रष्ट अफसर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है. जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के मुसहरी ब्लॉक में पदस्थापित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सतीश कुमार को जिले का सप्लाई माफिया कहा जाता है. उसके ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

मुजफ्फरपुर स्थित आवास, सरकारी कार्यालय और शहर के एक मॉल में छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि इस भ्रष्ट माफिया ने अकूत संपत्ति अर्जित की है, जिसमें मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा स्थित ग्रैंड मॉल में करीब डेढ़ करोड़ रुपए के दो दुकान शामिल है. उसने जांच ब्यूरो की आंख में धूल झोंकने के लिए अपनी पत्नी के नाम पर दोनों दुकानों को खरीदा है. जिसमें उसने अपने नाम की जगह ससुर का नाम दिया है. निगरानी ब्यूरो की तलाशी जारी है. यह भ्रष्ट अफसर कई सालों से मुजफ्फरपुर जिले में ही पदस्थापित है. निगरानी डीएसपी ने बताया कि 12 सदस्यीय टीम द्वारा मुजफ्फरपुर आवास, मुजफ्फरपुर कार्यालय और हाजीपुर में छापेमारी चल रही है. निगरानी थाना कांड संख्या 16 /२२ के तहत न्यायालय से वारंट लेकर यह कार्रवाई की गई है.