बांका(BANKA): बांका में कुछ दिन पहले 8 साल की बच्ची के साथ हुए बर्बरता के खिलाफ न्याय के लिए पीड़ित पिता दिल्ली से आयीं एक्टिविस्ट के साथ सीएम से मिलने पहुंचे थे. एक्टिविस्ट ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम से लगातार मिलने की समय मांगी जा रही थी. लेकिन, समय नहीं दिया जा रहा था और अब जब हम यहां पहुंचे हैं तो पुलिस प्रशासन के लोग हमारे साथ बदतमीजी कर रहे हैं. वहीं पीड़िता के पिता सीएम आवास के बाहर धरने पर न्याय के लिए बैठ गए हैं. पीड़ित के पिता का कहना है कि हमको न्याय चाहिए. वहीं सोशल एक्टिविस्ट भयाना ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस बदतमीजी कर रही है. इस दौरान पुलिस और महिला एक्टिविस्ट के बीच बहस भी हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर दोनों को सचिवालय थाना ले गयी.
Recent Comments