सिवान  (SIWAN) : एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी व खान गिरोह के रईस खान पर सोमवार की देर रात AK 47 से हमला किया गया. घटना सिवान-सिसवन मुख्यमार्ग पर महुअल गांव के पास की है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि दो लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. घायलों का इलाज चल रहा है.

काफिले पर 150 राउंड गोलियां चली

MLC प्रत्याशी रहे रईस खान चुनाव का समीक्षा करने के बाद देर रात काफिले के साथ शहर से अपने गांव ग्यासपुर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि इसी बीच महुअल गांव के पास हथियार से लैस अपराधियों ने रईस के काफिले पर AK47 से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. करीब 150 राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है. काफिले के सबसे आगे चल रही गाड़ी में रईस खान मौजूद थे. उन्होंने बताया कि रफ्तार तेज होने से उनकी गाड़ी निकल गई. लेकिन पीछे चल रही गाड़ी में बैठे तीन लोगों को गोली लग गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना के बाद अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ रईस सदर अस्पताल पहुंचे.

रईस ने सुरक्षा की लगाई गुहार

खान ब्रदर्स के छोटे खान के नाम से चर्चित रईस खान का आरोप है कि चुनाव के दौरान जिला प्रशासन से उन्हें सुरक्षा गार्ड नहीं मिला. उनका कहना है कि जिस तरह से उन पर गोलियां चली इससे स्पष्ट है कि किसी ने उनकी हत्या की पूरी साजिश रची थी. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.