टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों के हमले बढ़ गए हैं. आतंकियों के इस हमले में CRPF के दो जवानों को गोली लगी. बताया जा रहा है कि बिहार के एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं आतंकियों ने दो बिहारी कामगारों पर भी गोलीबारी की है. इस घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. इसके साथ ही अपने अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए. बता दें कि कश्मीर घाटी में बीते दो दिनों में कई घटनाएं घटी हैं.
कश्मीरी आतंकी हमले में बिहार का सीआरपीएफ जवान शहीद, दो बिहारी मजदूर भी घायल

Recent Comments