गोपालगंज (GOPALGANJ) : कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बरामद शराब ट्रक पर लदे प्याज के नीचे रखी हुई थी. इसे कुचायकोट थाना की पुलिस बरामद करते हुए तीन तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुट गई है.  

275 कार्टन शराब बरामद

दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बीच एक पोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी लखनऊ से ट्रक द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मुजफ्फरपुर ले जायी जा रही है. इसी बीच शक के आधार पर प्याज लदे एक ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें रखी प्याज की बोरी के नीचे करीब 275 कार्टन शराब बरामद की गई. बरामद शराब की कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं वैशाली जिले के महुआ गांव निवासी ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने दो अन्य लोगों का नाम बताया. जिसकी निशानदेही पर एक टीम अन्य दो तस्करों की गिरफ़्तारी के लिए  वैशाली के लिए रवाना हुई. जहां महुआ गांव में छापेमारी कर अशोक राय और रत्नेश कुमार सिंह को अपने हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाई में जुट गई है.