टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हैदराबाद के बंजारा हिल्स के एक फाइव स्टार होटल में छापेमारी की गई थी. इसके बाद इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. इस छापेमारी में पुलिस ने दावा किया है कि उसने 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही, मौके से पुलिस ने काफी मात्रा में मादक पदार्थ भी जब्त किया है. खबर है कि हिरासत में लिए गए लोगों में टॉलीवुड से जुड़े कुछ बड़े लोगों के बच्चे शामिल हैं, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.

ओवैसी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

उन्हें छोड़ने पर AIMIM चीफ और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कानून का शासन सबसे ऊपर है, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस 'रेव पार्टी' में कोकीन मिला, फिर भी अमीर बच्चों को रिहा कर दिया गया. होटल के मालिक के अलावा और किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई. गरीब हो या अमीर सभी के लिए कानून समान रूप से लागू होना चाहिए.  बता दें कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ तेलंगाना की अन्य पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस भी सत्ताधारी पार्टी TRS पर अमीरों और प्रभावशाली लोगों को बचाने का आरोप लगा रही हैं. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच हैदराबाद पुलिस कर रही है. 

क्या है मामला?

दरअसल, रविवार को बंजारा हिल्स के होटल में हुई छापेमारी में तमाम बड़े घरों के बच्चे हिरासत में लिए गए थे. हिरासत में लिए गए लोगों में एक मौजूदा सांसद का बेटा, एक अभिनेत्री, आंध्र प्रदेश के एक टॉप पुलिस ऑफिसर की बेटी, एक पूर्व बिग बॉस विनर और अन्य अमीर घरों के बच्चे शामिल हैं. जिन्हें पुलिस ने बाद में रिहा कर दिया.