मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : जिले में रफ्तार की कहर के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. टैंकर और कार के बीच जोरदार में दो लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद शव मौके पर पड़ा रहा. मगर, स्थानीय जनता शव हटाने के बजाए पेट्रोल लूटने में व्यस्त हो गई. घटना मनियारी थाना के हरिशंकर मनियारी गांव में एनएच 28 पर घटी. जहां तेज गति से आ रहे एक कार और तेल टैंकर की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

घायलों की मदद की जगह पेट्रोल लूटने लगे स्थानीय लोग

मुजफ्फरपुर के मनियारी के उस एन एच पर मानवता ने भी उस वक्त दम तोड़ दिया. जब स्थानीय ग्रामवासी गाड़ी में फंसे हुए शव को निकालने और घायलों की मदद करने की जगह पलटे हुए टैंकर से रिस रहे पेट्रोल लूटने में लग गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को हड़काया. इसके बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.