सीवान (SIWAN) : कभी बिहार में जिस शहाबुद्दीन के नाम से नेता से लेकर मंत्री तक खौफ खाते थे, आज उसी शहाबुद्दीन के परिवार वाले सीवान छोड़ने की बात कर रहे हैं. दरअसल, सीवान से MLC उम्मीदवार रईस खान पर AK-47 से फ़ायरिंग हुई थी. इस मामले में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब पर एफआईआर दर्ज हो गई है. इसके बाद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार उनके साथ न्याय नहीं करना चाहती तो वे सीवान छोड़कर चले जाएंगे.  

क्या है मामला?

बता दें कि 4 अप्रैल को प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर एके-47 से फायरिंग हुई थी. इसमें एक युवक की मौत हो गई थी, साथ ही दो लोग घायल भी हुए थे. तभी से पूरे इलाके में बवाल मचा हुआ है. शहाबुद्दीन परिवार के समर्थक लगातार रईस खान पर हमला बोल रहे हैं. समर्थकों का कहना है कि रईस खान ओसामा शहाब को फंसाने की साजिश कर रहे हैं.

FB LIVE  के जरिए दिया संदेश

वहीं इन तमाम मुद्दों पर MLC उम्मीदवार रईस खान ने का कहना है कि कौन सही है इसका पता जल्द ही चल जाएगा. उन्होंने अपने फेसबुक के माध्यम से लाइव आकर कहा कि जल्द ही सीवान के लोगों को पता चल जाएगा कि ओसामा को फंसा रहा हूं या सच में ओसामा ने मेरी हत्या की प्लानिंग की थी. वहीं इस पूरे मामले पर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और राजद की नेत्री हिना शहाब ने कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें आखिर क्यों फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने अपने पति को खो दिया और अब उनके बेटे को फंसाने की साजिश हो रही है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा ओसामा पिछले कई दिनों से सीवान में नहीं है, वह दिल्ली में है. इसके बावजूद उसे फंसाने की साजिश हो रही है.