सीवान (SIWAN) : सीवान  जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के सेनिछापर गांव में दो पटीदारों की आपसी रंजिश में घर में रखा लाइसेंसी हथियार निकल गया और उसकी गोली  से एक ही परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई है.  मृतकों की पहचान पिता (योगेंद्र दुबे,65) और पुत्र (गुलटन दुबे,22) के रूप में हुई है, जिसमे पिता कि मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई थी, वहीं बेटे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गोली मारने वाले अपराधी वीरेंद्र दुबे को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान  सदर अस्पताल भेज दिया है.

मृतक के घर में मचा कोहराम

मैरवा के सेनिछापर गांव में गोली कांड में पिता-पुत्र की एक साथ मौत की घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार का माहौल बन गया है. मृतक की पत्नी और पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है, और उनकी हालत देख कर पूरा गांव गमगीन हो गया है. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. साथ ही आपसी रंजिश में स्थानीय लोग भी कुछ कहने से कतरा रहे हैं. पर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक  घर में लाइसेंसी राइफल रखना इतना भारी पड़ गया कि इसके चलते एक ही परिवार के दो लोगों को मौत हो गई. गोली चलाने के आरोपियों ने अगर अपने आक्रोश पर थोड़ा काबू में रखा होता तो ये बड़ी घटना टल सकती थी.

कल बकझक के बाद हुई थी मारपीट

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कृष्णनंद दुबे के चालक को योगेंद्र दुबे के बड़े बेटे ने मारपीट कर घायल कर दिया था. इस मामले में घायल चालक ने थाने में भी आवेदन दिया था. जिसके चलते गुरुवार की सुबह मारपीट की घटना में कहासुनी के दौरान वीरेंद्र दुबे ने अपने लाइसेंसी रायफल से चार गोली मारी. जिसके कारण एक गोली योगेंद्र दुबे को पेट में और उनके पुत्र गुलटन दुबे को कमर में एक गोली लग गयी. योगेंद्र दुबे की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी और वहीं उनके पुत्र की सीवान  सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हालांकि, पुलिस घटना को खंगाले में जुट गयी है.