टीएनपी डेस्क(TNP DESK): यूपी में दोबारा योगी की सरकार बनने पर 'लेटकर परिक्रमा' करने की कसम खाने वाले बांदा के जयपाल और मुन्नीलाल की सीएम योगी से मिलने की आस अधूरी रह गयी. इन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले बिना ही लखनऊ से अपने गांव वापस लौटना पड़ा. हालांकि इस दौरान अधिकारियों ने उनकी समस्याएं पूछी और उन्हें दोबारा 15 अप्रैल के बाद आने को कहा है .
लेटकर तय किया गांव से लखनऊ तक का सफर
गांव से मुख्यमंत्री कार्यालय की दूरी तकरीबन 250 किलोमीटर है ,जिसे उन्होंने लेटकर तय किया है .यह सफर उन्होंने कैसे तय किया इस पर वह कहते है कि वह दिन और रात सिर्फ दो - दो घंटे आराम करते थे.उनकी कोशिश होती थी कि वह रात में ज्यादा सफर तय कर ले. उन्होंने बताया कि वह 12 दिन में लखनऊ पहुंचे .लेकिन लौटने के लिए वाहन का सहारा लिया.दोनों ने लखनऊ पहुंचकर सीएम से मिलने की अर्जी लगाई. लेकिन अधिकारियों ने बताया कि सीएम गोरखपुर में हैं. हालांकि अधिकारियों ने दोनों से समस्याएं पूछी और 15 अप्रैल के बाद आने को कहा . उन्होंने कहा कि वह दोनों बहुत गरीब है .मुख्यमंत्री से मिलने पर वह अपनी और गांव से संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा करेंगे.
रिपोर्ट: किक्की सिंह
Recent Comments