दरभंगा(DARBHANGA): दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 50 लाख की लूट हुई है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि पांच नकाबपोश अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हथियार के बल पर दिन-दहाड़े बैंक से रूपये लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके वारदात पर पुलिस पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है. बता दें कि दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार छुट्टी पर गए थे. लेकिन छुट्टी से वापस आने के बाद अपराधियों के द्वारा लगातार चुनौती दिया जा रहा है. अपराधी आये दिन लूट, हत्या, डकैती और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं.